
अभी तक साक्षी महाराज अकेले ऐसे नेता हैं जो खुलकर राम रहीम के पक्ष में आए हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद हैं साक्षी महाराज
साक्षी ने कहा- कोर्ट ने करोड़ों अनुयायियों को अनदेखा किया है
डेरा समर्थकों द्वारा फैलाई हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत
पढ़ें: गुरमीत राम रहीम मामला : इन 10 कारणों से भड़की हिंसा, हुआ करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम रहीम के खिलाफ बस एक ही महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जबकि लाखों-करोड़ों लोग उनके साथ में खड़े हैं. साक्षी महाराज ने पूरे घटनाक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम के करोड़ों समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि वे कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट ने केवल एक महिला को सुना, जबकि राम रहीम के करोड़ों अनुयायियों को अनसुना कर दिया, जो उन्हें भगवान मानते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई बड़ी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार कोर्ट होगी न कि डेरा समर्थक.
Yojnabaddh tareeke se Bhartiya sanskriti ko badnaam karne ka shadyantra hai: Sakshi Maharaj,BJP MP #RamRahimVerdict pic.twitter.com/rk32eWeTuA
— ANI (@ANI) 25 अगस्त 2017
पढ़ें: नुकसान की भरपाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों को जब्त किया जाए : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट
इससे पहले भी साक्षी महाराज ने कई बार विवादित बयान दिए हैं, जिन पर उन्हें नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. उन पर पुलिस में भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वे कई बार अपनी ही पार्टी और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते भी नजर आए हैं.
पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत दो पर FIR, पुलिसवालों को गाली देने का आरोप
बता दें कि शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. इन जगहों हुए हिंसक प्रदर्शन में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई दर्जन घायल हुए हैं. डेरा समर्थकों ने करोड़ों रुपये की निजी तथा सरकारी संपत्ति को भी आग के हवाले कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं