यह ख़बर 03 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

1984 दंगा : सुप्रीम कोर्ट में सज्जन कुमार की याचिका खारिज

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार द्वारा दायर की गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने 1984 के सिख दंगा मामले में उन पर लगे आरोपों को रद्द करने की मांग की थी।

वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को बताया कि सज्जन कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके खिलाफ हत्या के ऐसे कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं हैं। लेकिन उनकी दलील के बावजूद न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया।

दंगा पीड़ितों की तरफ पेश हुए वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सुल्तानपुरी इलाके में दंगा सज्जन कुमार के आदेश पर हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दवे ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद  सज्जन कुमार ने ही दंगाइयों का नेतृत्व किया था और उन्हें भड़काया था।