मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के परिजन ने उनके बेटे शैलेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को स्वाभाविक बताते हुए आज कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मामले की जांच कराने की जरूरत है। गौरतलब है कि शैलेश मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला में आरोपी थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य तथा शैलेश के बड़े भाई कमलेश यादव ने संवाददाताओं को बताया, शैलेश की स्वाभाविक मृत्यु हुई है। मामले की अन्य रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। हमें नहीं लगता कि इस मौत के पीछे कोई और वजह है। उन्होंने कहा, हमें नहीं लगता कि इस मामले की जांच की जरूरत है।
इस बीच, लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने भी शैलेश (52) की मौत को स्वाभाविक बताया। बहरहाल विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र शैलेश बुधवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित अपने पिता के सरकारी आवास में मृत पाए गए थे। अन्य शुभचिन्तकों तथा नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रामनरेश यादव के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं