विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

वाजपेयी रहे अध्यक्ष तो यूपी में 50 सीटें भी नहीं जीतेंगे, सहारा देने को ही काटते हैं : साध्वी प्राची

वाजपेयी रहे अध्यक्ष तो यूपी में 50 सीटें भी नहीं जीतेंगे, सहारा देने को ही काटते हैं : साध्वी प्राची
साध्वी प्राची की फाइल फोटो
लखनऊ/मेरठ: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी पर हमला बोला और कहा कि साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में पार्टी 50 सीटें भी हासिल नहीं कर पाएगी। प्राची ने कहा, 'उन्हें (वाजपेयी) जो सहारा देता है, उसे ही वह काट देते हैं।'

साध्वी ने डॉ. वाजपेयी के गृह जनपद मेरठ में भी उनके खिलाफ  जमकर आग उगली। बरेली में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस की पिटाई से घायल होने के बाद साध्वी का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में 2017 के विधानसभा चुनाव में 50 सीट भी नहीं जीत सकेगी।'

साध्वी प्राची ने कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी को जो सहारा देता है, वह उसे ही काटते हैं। वह यूपी में बीजेपी का सत्यानाश करने में लगे हुए हैं।

साध्वी ने साल 2012 में मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से बीजेपी के टिकट पर कुमारी प्राची आर्या नाम से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह महज पांच हजार वोट से हार गई थीं। उन्होंने कहा वह बीजेपी से जुड़ी थीं और आगे भी जुड़ी रहेंगी।  

साध्वी ने कहा, 'अगर हिंदुत्व के मुद्दे पर उन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है तो फिर योगी आदित्यनाथ और साध्वी निरंजन ज्योति पर क्यों नहीं, लेकिन इतनी हिम्मत लक्ष्मीकांत वाजपेयी में नहीं है। उन्हें महज हिंदुत्व के नाम पर वोट चाहिए, हिंदुओं की सुरक्षा नहीं।' प्राची ने कहा कि वह जल्द ही डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का चिट्ठा खोलेंगी।

इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. वाजपेयी कहा, 'साध्वी प्राची का पार्टी से कोई नाता नहीं है। फिर भी वह लगातार मेरे खिलाफ बोल रही हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साध्वी प्राची, वीएचपी नेता साध्वी प्राची, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, यूपी, बीजेपी, यूपी विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, हिन्दी खबर, Sadhvi Prachi, VHP Leader Sadhvi Prachi, UP, BJP, UP Assembly Polls, Assembly Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com