विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

सचिन तेंदुलकर की अपील, इस दीवाली जवानों को प्यार और #Sandesh2Soldiers भेजें

सचिन तेंदुलकर की अपील, इस दीवाली जवानों को प्यार और #Sandesh2Soldiers भेजें
सचिन तेंदुलकर के फैन उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं
नई दिल्ली: मास्टर-ब्लास्टर नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के फैन उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं. सचिन जब भी कुछ करते हैं तो पूरे दिल से करते हैं. फिर चाहे वह क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग करना हो या मैदान से बाहर दोस्ती निभाना. अब उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए भारतीय सेना के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं तो इसमें भी उन्होंने परफेक्ट सैल्यूट के साथ 'हैपी दीवाली, जय हिंद' कहा.

सचिन तेंदुलकर के अपने वीडियो संदेश के साथ ट्वीट में लिखा, 'बर्फ से ढकी चोटियां हों या झुलसाने वाले रेगिस्तान, घने जंगल हों या इनसे भी कुछ ज्यादा, उन्हें कोई नहीं रोक सकता. चलिए इस दीवाली अपने देश से वीर जवानों को प्यार और #Sandesh2Soldiers भेजें'

वीडियो संदेश में 'नमस्कार मेरे फौजी भाईयो' के साथ शुरुआत करने के बाद सचिन ने कहा, 'इस दीवाली के शुभ अवसर पर मैं आपके दोनों परिवारों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा. एक आपका फौजी परिवार और दूसरे आपके घर वाले. यही भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको सही-सलामत रखे और आपको ढेर सारी खुशियां दे. हैपी दीवाली. जय हिंद.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मास्टर-ब्लास्टर, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट, सैल्यूट, हैपी दीवाली, जय हिंद, #Sandesh2Soldiers, Sachin Tendulkar, Cricket, Salute, Jai Hind, Master Blaster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com