विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

राहुल गांधी के पड़ोसी बने सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली: राहुल के 12 नंबर के बंगले के पड़ोस में रहने आ रहे हैं। अब राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर का यह नया निवास 5 तुगलक लेन है जो उन्हें अब सरकार की ओर से आवंटित किया गया है।

आपको यह भी बता दें कि हाल ही में शतकों का शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने पूरे परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी से उनके दिल्ली के निवास 10 जनपथ पर मुलाकात की थी।

इसी मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्वारा उनके नाम को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। अब यह भी इत्तेफाक के रूप में देखा जा रहा है कि सचिन को जो बंग्ला उन्हें सांसद के रूप में आवंटित किया गया है वह कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी के पड़ोस में है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा के नामित सदस्य के रूप में शपथ ली है। उन्हें राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी ने शपथ दिलाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Gandhi, Sachin Tendulkar, Neighbour Of Rahul Gandhi, राहुल गांधी का पड़ोसी, राहुल गांधी, सचिन तेंदुलकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com