विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

सचिन ने आंध्र प्रदेश के गांव को लिया गोद

सचिन ने आंध्र प्रदेश के गांव को लिया गोद
बाल दिवस के मौके पर वंचित तबके के बच्चों से मिलते सचिन (फाइल फोटो)
नेल्लोर:

आंध्र प्रदेश के एक गांव को गोद लेने के मकसद से दौरे पर निकले राज्य सभा सांसद और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार की शाम आंध्र प्रदेश में कृष्णापट्टनम बंदरगाह पहुंचे।

बंदरगाह के अधिकारियों ने तेंदुलकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। कृष्णापट्टनम बंदरगाह सुरक्षा अकादमी की तरफ से तेंदुलकर को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

तेंदुलकर ने बंदरगाह परिसर में पौधरोपण भी किया। तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए बंदरगाह के कर्मचारियों और उनके बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा।

यहां रात गुजारने के बाद तेंदुलकर रविवार को यहां से पुत्तमराजू कंद्रिका गांव जाएंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस बेहद पिछड़े गांव को गोद लेने की घोषणा करने के बाद तेंदुलकर का यह गांव का पहला दौरा है।

तेंदुलकर संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्धारित 2.79 करोड़ रुपयों से गांव में कई विकास कार्य शुरू करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com