विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

मध्यप्रदेश: दो समुदायों के बीच झड़प में घायल हुए RSS कार्यकर्ता की 13 दिन बाद मौत

8 मई को खंडवा जिले के हापला और दीपाला गांव के लोगों के बीच ये झड़प हुई थी, इसमें रमेश सहित कई लोग घायल हुए थे.

मध्यप्रदेश: दो समुदायों के बीच झड़प में घायल हुए RSS कार्यकर्ता की 13 दिन बाद मौत
रमेश की मौत के बाद पुलिस ने गांव के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है
भोपाल:

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बकरी चराने जैसी छोटी सी बात पर दो समुदायों के बीच हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया. भड़की हिंसा में कई लोग घायल हुए जिसमें 28 साल के राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता रमेश फूलमाली ने रविवार 31 मई को अस्पताल में दम तोड़ दिया. 18 मई को खंडवा जिले के हापला और दीपाला गांव के लोगों के बीच ये झड़प हुई थी. रमेश के मौत की खबर मिलते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया और पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया था.

13 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रविवार को रमेश ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके शव को सोमवार को दाह संस्कार के लिए खंडवा में उनके गांव लाया गया, लेकिन कुछ देर तक गांववालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. हालांकि प्रशासन के समझाने पर वो अंतिम संस्कार के लिये तैयार हो गए. एक स्थानीय विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) नेता नवनीत अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि रमेश की मौत दो समुदायों के बीच झड़प में नहीं हुई बल्कि वो पूर्व नियोजित भीड़ की हिंसा का शिकार बने. हालांकि पुलिस ने कहा है कि अब तक की जांच में कोई ऐसा तथ्य नहीं आया है.

      
खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने कहा, “22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें से 19 को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शेष आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. रामनगर पुलिस चौकी के प्रभारी को मामले में ढिलाई के लिए जिला पुलिस लाइंस में अटैच कर दिया गया है. दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें दोनों ही पक्षों ने थाने में एफआईआर कराई थी.

VIDEO:क्यों खिंची हैं भारत-चीन के बीच तलवारें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com