
( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
RSS ने की सलाह- ब्राह्मण प्रत्याशी हो
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव को बताया पसंद
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दो वरिष्ठ नेताओं भैय्याजी जोशी व कृष्ण गोपाल से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होना है. तीनों नेताओं ने दिल्ली में आरएसएस के मुख्यालय केशव कुंज में मुलाकात की. इनके बीच राजग के उम्मीदवार को लेकर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली. सूत्रों के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले एक या दो दिन में संसदीय बोर्ड की बैठक होने की उम्मीद है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत किताब 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी : द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड' के विमोचन के मौके पर एक साथ थे. इस किताब को सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने लिखा है.
( इनपुट आईएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं