विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2017

गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता संघ : मनमोहन वैद्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा है कि संघ किसी भी प्रकार की हिंसा में विश्वास नहीं रखता है.

गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता संघ : मनमोहन वैद्य
संघ प्रमुख ने का कहना है कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा करके संघ को बदनाम किया जा रहा है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा है कि संघ किसी भी प्रकार की हिंसा में विश्वास नहीं रखता है. हर मुद्दे का आपसी बातचीत और शांति से हल निकालना चाहिए. गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि गौरक्षा का कार्य भारत में वर्षों से चल रहा है. संघ किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है और हिंसा करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए संघ को बदनाम करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया गोरक्षकों का बचाव

जम्मू-कश्मीर मुद्दे संघ प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद से सख्ती से निपटना चाहिए. इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं और उन्हें अल्पसंख्यकों का दर्जा मिलना चाहिए, के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चर्चा का विषय है और इस पर चर्चा होनी चाहिए.

वीडियो- नए लिबास में आरएसएस, हाफ पैंट की जगह अब से फुल पैंट जम्मू में बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर उन्होंने कहा कि संघ का शुरू से मानना है कि यह देश की सुरक्षा का मामला है और हर अवैध घुसपैठिए की पहचान होनी चाहिए और संबंधित देशों से बात कर उनकी वापसी करवाने के प्रयास होने चाहिए. इस पत्रकार वार्ता में जम्मू-कश्मीर के प्रांत संघचालक ब्रिगेडियर सुचेत सिंह भी उपस्थित थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता संघ : मनमोहन वैद्य
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com