विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

संघ का लक्ष्य देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोना : वैद्य

संघ का लक्ष्य देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोना : वैद्य
आरएसएस शाखा की फाइल फोटो
जलगांव (महाराष्ट्र): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने मंगलवार को कहा कि संघ का विकास हो रहा है और बड़ी संख्या में युवा संगठन से जुड़ रहे हैं, जिस वजह से विपक्ष हमारी आलोचना करने के लिए कुछ मुद्दों को तलाश रहा है।

हाल में पुणे में हुए संघ के 'शिवशक्ति संगम' कार्यक्रम से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'संघ विकास के पथ पर अग्रसर है और मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमारे नए सदस्यों में अधिकतर युवा हैं, 40 की उम्र से नीचे के हैं।'

वैद्य ने कहा, 'इस विकास से विपक्षी हमेशा ऐसा कुछ ढूंढ़ते रहते हैं, जिससे कि संघ की आलोचना की जा सके।' उन्होंने कहा कि संघ का लक्ष्य देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने के सिवाय कुछ और नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, मनमोहन वैद्य, पुणे, RSS, Manmohan Vaidya, Pune
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com