
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक का आज दूसरा दिन है। आज बैठक में पाकिस्तान से बातचीत पर सरकार के बार-बार बदलते रवैये पर भी चर्चा हो सकती है। किसानों की समस्या, शिक्षा क्षेत्र में सुधार और सामाजिक मुद्दों के अलावा धार्मिक जनगणना के आंकड़ों पर भी बातचीत हो सकती है।
इससे पहले कल इस बैठक में सरकार के कई मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों के काम का ब्योरा रखा। वहीं, संघ ने अपनी चिंता सरकार के मंत्रियों के सामने रखी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में वन रैंक-वन पेंशन पर सरकार से जल्द फ़ैसले लेने को कहा गया। कल बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी का पूरा संसदीय बोर्ड मौजूद था।
इससे पहले कल इस बैठक में सरकार के कई मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों के काम का ब्योरा रखा। वहीं, संघ ने अपनी चिंता सरकार के मंत्रियों के सामने रखी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में वन रैंक-वन पेंशन पर सरकार से जल्द फ़ैसले लेने को कहा गया। कल बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी का पूरा संसदीय बोर्ड मौजूद था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, भाजपा, मोदी सरकार, पाकिस्तान, वन रैंक वन पेंशन, आरएसएस समन्वय बैठक, Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS, BJP, Modi Government, Pakistan, One Rank One Pension, RSS Meet