विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

आरएसएस विचारक एम जी वैद्य का 97 साल की उम्र में निधन, कोरोना वायरस को दी थी मात

MG Vaidya Passes Away : एम जी वैद्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए थे. उनका स्वास्थ्य एक दिन पहले अचानक बिगड़ गया था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

आरएसएस विचारक एम जी वैद्य का 97 साल की उम्र में निधन, कोरोना वायरस को दी थी मात
माधव गोविंद वैद्य RSS के पहले प्रवक्ता और वरिष्ठ विचारक थे
नागपुर:

आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य ( MG Vaidya) का शनिवार दोपहर को यहां निधन हो गया।वे 97 वर्ष के थे. उनकी परिवार ने यह जानकारी दी. उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ. विष्णु वैद्य ने बताया कि वे कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए थे. उनका स्वास्थ्य शुक्रवार को अचानक बिगड़ गया था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

वैद्य का नागपुर (Nagpur) के स्पंदन हास्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार दोपहर 3.35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.वैद्य प्रखर पत्रकार, पूर्व विधायक, संस्कृत विद्वान और RSS के पहले आधिकारिक प्रवक्ता थे. रविवार को अंबाजारी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके बेटे विष्णु वैद्य ने एक ट्वीट में कहा, 97 साल के सक्रिय, सार्थक और प्रेरणास्पद जीवन के बाद मेरे पिता एमजी वैद्य ( MG Vaidya) ने शनिवार दोपहर को अंतिम सांस ली. वह एक पत्रकार, हिन्दुत्व भाष्यकार और 9 दशकों तक RSS के सक्रिय स्वयंसेवक रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: