यह ख़बर 13 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की प्रशंसा की, रिमोट कंट्रोल होने से इनकार किया

नागपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात से इनकार किया कि संगठन ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए 'रिमोट कंट्रोल' की भांति कार्य किया और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ अच्छे बदलावों की शुरुआत कर रही है।

भागवत ने कहा, आरएसएस रिमोट कंट्रोल नहीं है... बदलाव सरकार की ओर से नई आशाएं लेकर आए हैं और उसे आशाओं पर खरा उतरने के लिए जनता के सहयोग और समर्थन की जरूरत होती है।

संघ प्रमुख की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के आरोप की पृष्ठभूमि में आई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी पर संघ का आदेश लागू हो रहा है और वही रिमोट कंट्रोल है।

रेसिमबाग मैदान में संघ प्रचारकों के तीसरे वर्ष की प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हालांकि नई सरकार सिर्फ 15-20 दिन पुरानी है, लेकिन उसने सुशासन और वादों को पूरा करने का संदेश देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने नए नेतृत्व में विश्वास जताया है और नेतृत्व शुरुआती दौर में सही दिशा में आगे बढ़ने के पर्याप्त संकेत दे रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com