विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2012

आरएसएस प्रमुख ने किया कलाम का समर्थन!

हरिद्वार:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एपीजे अब्दुल कलाम के नाम का समर्थन किया और कहा कि वह एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं तथा यदि वह चुने जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।

भागवत ने कहा कि यदि कलाम राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो यह अच्छा होगा। आम आदमी सोचता है कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। जहां अन्य लोगों की राजनीतिक पृष्ठभूमि है वहीं वह राजनीतिक नहीं है। हम केवल अपनी राय दे सकते हैं। लेकिन केवल सांसद राष्ट्रपति चुन सकते हैं।

भागवत की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने पर फैसला स्थगित कर दिया है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी कलाम का समर्थन कर रही हैं जबकि पूर्व राष्ट्रपति ने अभी तक अपने चुनाव लड़ने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RSS, President, आरएसएस, एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति चुनाव