विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में कार से आठ करोड़ की लूट

नई दिल्ली:

दिल्ली के लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास 8 करोड़ रुपये की लूट का मामला सामने आया है। ये रुपये एक होंडा सिटी कार में रखे थे। सुबह करीब 9.30 बजे लुटेरे वैगन−आर कार से आए और होंडा सिटी चला रहे प्रॉपर्टी डीलर राकेश कालरा को बंदूक दिखाकर उनसे कार छीनी और अपनी वैगन−आर वहीं छोड़कर होंडा सिटी लेकर फरार हो गए।

वैगन−आर कार पर यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर है। बताया जा रहा है कि यह कार 24 जनवरी को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से चोरी हुई थी।

फिलहाल वह होंडा सिटी गाड़ी, जिसे लेकर लुटेरे लेकर भागे थे, बारापुला फ्लाइओवर के पास से बरामद हुई है। कार में से दो खाली बैग भी मिले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में लूट, मूलचंद इलाके में लूट, आठ करोड़ की लूट, Loot In Delhi, Loot In Moolchand, Eight Crore Loot