
कानपुर में बिल्डर के घर से करीब 97 करोड़ की पुरानी करेंसी मिली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कानपुर में बिल्डर के घर से करीब 97 करोड़ की पुरानी करेंसी मिली.
पुरानी करेंसी के साथ 16 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
ये सभी नोट 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट हैं.
आगरा-कानपुर में मेट्रो, जेवर हवाई अड्डा परियोजना में काम में तेजी : योगी आदित्यनाथ
होटल में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बिजनेसमैन और बिल्डर अशोक खत्री के घर रेड मारी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनआईए के इनपुट्स पर यह कार्रवाई की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 97 करोड़ खत्री के घर पर दो से तीन कमरे में रखे मिले. उत्तर प्रदेश के पुलिस चीफ आनंद कुमार ने कहा- ''ये शख्स नाम का ही बिजनेसमैन है. वो कई गलत गतिविधियों में शामिल है. मनी लॉडरिंग में भी इसका नाम हो सकता है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम सूचना प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.''
आईआईटी, कानपुर : अपनों पर रहम और छात्रों पर सितम
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद आरबीआई ने 500 और 2000 हजार रुपये के नए नोट जारी किए थे. 31 मार्च पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख थी. नोटबंदी के 14 महीने बाद 97 करोड़ के 500 और हजार के पुराने नोट मिले हैं.
देखें वीडियो- 97 करोड़ के नोटों का बिस्तर, 6 लोग गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं