New Delhi:
ओसामा बिन लादेन के इस्लामाबाद के बाहर मिलने को चिंता का विषय बताते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इस मुद्दे की तह में जाएगा। अमेरिका ने कहा कि वह सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा को निशाना बनाने में हो। भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी जे रोमर ने कहा कि आतंकवाद का सूत्रधार लादेन इस्लामाबाद के उत्तर में स्थित ऐबटाबाद में कैसे रह रहा था, अमेरिकी कांग्रेस इस बारे में कड़ा रुख अपनाएगी और कठोर सवाल करेगी। रोमर ने संवाददाताओं से कहा, हम निश्चित तौर पर देखेंगे कि कैपिटल हिल (अमेरिकी कांग्रेस) पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा दी जाने वाली मदद पर कड़ा रुख रखेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस आने वाले सप्ताहों में बुनियादी तौर पर बहुत अहम दो कार्यों को अंजाम देने वाली है। रोमर के मुताबिक, अमेरिकी सांसद पाकिस्तान को बेचे जाने वाले सैन्य उपकरणों और ऐबटाबाद में लादेन की मौजूदगी के मुद्दे की जांच करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने कहा, एक होगा, पाकिस्तान को कुछ सैन्य उपकरण बेचने का मुद्दा। क्या इनका आतंकवाद निरोधक अभियान में उचित इस्तेमाल हो रहा है। हमने पिछले 18 महीने में देखा है कि पाकिस्तान ने अल-कायदा के नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए प्रयास बढ़ाए हैं और उस नेतृत्व को नष्ट भी किया है। ये एक सकारात्मक परिणाम है। रोमर ने कहा, क्या वे लश्कर के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई कर रहे हैं? क्या वे मुंबई हमलों के मुकदमे में पर्याप्त आगे बढ़ रहे हैं? क्या वे हाफिज सईद और लखवी के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई कर रहे हैं ? नहीं, उन्हें और प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दूसरा सवाल, जो अमेरिकी कांग्रेस उठाएगी, वह लादेन के इस्लामाबाद के बाहर मिलने के बारे में होगा। उन्होंने कहा, हमें याद है कि 2003 में खालिद शेख मोहम्मद रावलपिंडी के भीतर मिला था। रोमर के मुताबिक, यह चिंता का विषय है। कांग्रेस कठोर सवाल पूछेगी और हम इसकी तह में जाएंगे। कैसे हम उस सहायता को और प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो कि पाकिस्तान न केवल अल-कायदा, बल्कि लश्कर जैसे गुटों के खिलाफ कार्रवाई में भी हमारी मदद करे। रोमर ने कहा कि लादेन की मौत ने इस बात को साबित कर दिया है कि अमेरिका अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के प्रति अडिग है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को और प्रयास करने की जरूरत है। इस बात के सबूत इससे मिलते हैं कि इस्लामाबाद जाने वाले अमेरिका के आला अधिकारी बहुत स्पष्टता से पाकिस्तान से यह कहते हैं। रोमर के मुताबिक, हम लगातार पाकिस्तान को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि वह मुंबई हमलों के मुकदमे में परिणाम प्रदर्शित करे, लश्कर पर कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि लखवी जैसे लोग जेल में रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई हमलों के मुकदमे के मामले में प्रगति और परिणाम दिखाने की जरूरत है और अमेरिका इस मामले में प्रगति, परिणाम और न्याय चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टिमोथी रोमर, राजदूत, अमेरिका, पाकिस्तान, भारत