विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

रोहतक : विवादों में घिरा आश्रम पूरी तरह खाली करवाया गया

रोहतक में विवादों में घिरा आश्रम अब पूरी तरह खाली करा लिया गया है, जो 500 समर्थक आश्रम न छोड़ने पर अड़े हुए थे, उन्हें भी बाहर निकाल लिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोहतक: रोहतक में विवादों में घिरा आश्रम अब पूरी तरह खाली करा लिया गया है, जो 500 समर्थक आश्रम न छोड़ने पर अड़े हुए थे, उन्हें भी बाहर निकाल लिया गया है।

मंगलवार शाम ही प्रशासन ने दावा किया था कि विवाद सुलझ गया है। इसके बाद करीब 1000 लोगों ने आश्रम खाली भी कर दिया, हालांकि एक बड़ा हिस्सा आश्रम में जमा रहा था।

अदालत के फैसले के मुताबिक, आश्रम पर रामपाल का ही हक बना रहेगा। उधर, गांव वाले अब भी संतुष्ट नहीं हैं। वे चाहते हैं कि पूरा आश्रम बंद कर दिया जाए।

गौरतलब है कि रोहतक के करौंथा गांव में रविवार से ही इसको लेकर तनाव था। गांववालों और आश्रम वालों के बीच टकराव भी हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहतक में झड़प, करौंथा, आर्य समाज, सतलोक आश्रम, Rohtak Clash, Karontha, Satlok Ashram, Arya Samaj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com