विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित वेमूला दलित नहीं था, सारे आरोप बेबुनियाद : सुषमा स्वराज

खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित वेमूला दलित नहीं था, सारे आरोप बेबुनियाद : सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज की फाइल तस्वीर
विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी का खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित वेमूला दलित नहीं था। समाचार एजेंसी एएनआई ने सुषमा को उद्धृत करते हुए कहा, मेरी जानकारी के मुताबिक वह दलित छात्र नहीं था। हकीकत यह है कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे सारे बेबुनियाद हैं। सुषमा ने कहा कि जब कोई किसी पर आरोप लगाना चाहता है तो वह कुछ भी कह सकता है।

वहीं रोहित वेमूला की आत्महत्या के मुद्दे पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ खड़े होते हुए राहुल गांधी शनिवार को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के आंदोलनरत छात्रों के साथ एक-दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। राहुल गांधी ने रोहित की खुदकुशी के मामले को महात्मा गांधी की हत्या जैसा करार दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गांधीजी ने सच की खोज और दुनिया को समझने के लिए जिंदगी जी तथा आखिरकार उनकी उन्हीं ताकतों ने हत्या की जो नहीं चाहती थीं कि वह तेज आवाज में बोलें। यही चीज रोहित के साथ की गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष एक संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित वेमूला, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, छात्र की खुदकुशी, सुषमा स्वराज, राहुल गांधी, Rohith Vemula, Hyderabad University, Student Suicide, Sushma Swaraj, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com