
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रॉबर्ट वाड्रा का भाजपा पर निशाना
कहा- लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा
'सरकार चलाने में नाकाम रही भाजपा'
वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है, 'राजस्थान चुनाव के कुछ दिन पहले पूरी तरह से झूठे और संभवत: सरकार द्वारा लीक किए गए आरोपों पर आधारित सवालों की फेहरिस्त अचानक मुझे भेजी जा रही है. गौर करने वाली बात है कि इनमें से ज्यादत्तर मुद्दे अदालत में लंबित हैं. क्या ये एक महज संयोग है कि सरकार की कुछ एजेंसियां ऐसे मुद्दों को उठा रही हैं, जिनका मेरे से कोई नाता नहीं है, या सालों पहले मैं उन पर प्रतिक्रियाएं दे चुका हूं या फिर उन पर पिछले चार साल से मैं पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं.'
रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार, '56 इंच छाती' के साथ देश को राफेल का सच बताना चाहिए...
साथ ही उन्होंने कहा, 'यह अफसोस की बात है कि भाजपा के अलावा सभी देख सकते हैं कि यह हताश, पूरी तरह से राजनीतिक और बदले की भावना वाली रणनीति हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया राजस्थान के लोगों के असली मुद्दे जैसे बेरोजगारी और कुशासन पर फोकस करेगी, ना कि सरकार के प्लान बी के तहत मेरे नाम को नहीं उछालेगी. सरकार जब भी अपने आपको बैकफुट पर पाती है तो प्लान बी के तहत मेरा नाम उछालना शुरू कर देती है.'
BJP का हमला, राफेल सौदे को रद्द कराकर जीजा रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं राहुल गांधी
बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इसी दिन मिरोजम की 40 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. इन दोनों राज्यों की मतगणना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ 11 दिसंबर को होगी.
(इनपुट- एएनआई)
रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त की कंपनी को शामिल नहीं किया तो कांग्रेस राफेल डील रद्द करवाना चाहती है : BJP
सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं