विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

रॉबर्ट वाड्रा बोले- राजस्थान चुनाव से पहले मेरा नाम घसीटना ध्यान भटकाने के लिए भाजपा का 'प्लान B'

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भाजपा जब भी बैकफुट पर होती है तो उनका नाम विवादों में घसीट लेते हैं.

रॉबर्ट वाड्रा बोले- राजस्थान चुनाव से पहले मेरा नाम घसीटना ध्यान भटकाने के लिए भाजपा का 'प्लान B'
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपना नाम उछालने पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे भाजपा की रणनीति करार देते हुए कहा कि राजस्थान चुनाव से पहले लोगों को ध्यान भटकाने के लिए उनका(भाजपा) 'प्लान बी' है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकार चलाने में नाकाम रही है, इसलिए वह लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी बैकफुट पर होती है तो उनका नाम विवादों में घसीट लेते हैं. उन्होंने यह बात उस मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिसमें कहा गया था कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को लोन देने वाली कंपनी को टैक्स में छूट मिली थी. 

वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है, 'राजस्थान चुनाव के कुछ दिन पहले पूरी तरह से झूठे और संभवत: सरकार द्वारा लीक किए गए आरोपों पर आधारित सवालों की फेहरिस्त अचानक मुझे भेजी जा रही है. गौर करने वाली बात है कि इनमें से ज्यादत्तर मुद्दे अदालत में लंबित हैं. क्या ये एक महज संयोग है कि सरकार की कुछ एजेंसियां ऐसे मुद्दों को उठा रही हैं, जिनका मेरे से कोई नाता नहीं है, या सालों पहले मैं उन पर प्रतिक्रियाएं दे चुका हूं या फिर उन पर पिछले चार साल से मैं पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं.'

रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार,  '56 इंच छाती' के साथ देश को राफेल का सच बताना चाहिए...


साथ ही उन्होंने कहा, 'यह अफसोस की बात है कि भाजपा के अलावा सभी देख सकते हैं कि यह हताश, पूरी तरह से राजनीतिक और बदले की भावना वाली रणनीति हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया राजस्थान के लोगों के असली मुद्दे जैसे बेरोजगारी और कुशासन पर फोकस करेगी, ना कि सरकार के प्लान बी के तहत मेरे नाम को नहीं उछालेगी. सरकार जब भी अपने आपको बैकफुट पर पाती है तो प्लान बी के तहत मेरा नाम उछालना शुरू कर देती है.'

BJP का हमला, राफेल सौदे को रद्द कराकर जीजा रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं राहुल गांधी

बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इसी दिन मिरोजम की 40 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. इन दोनों राज्यों की मतगणना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ 11 दिसंबर को होगी.

(इनपुट- एएनआई)

रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त की कंपनी को शामिल नहीं किया तो कांग्रेस राफेल डील रद्द करवाना चाहती है : BJP

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ केस  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com