जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। बस घाटी की ओर जा रही थी।
जम्मू में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही बस चालक के नियंत्रण खो देने के कारण मंगलवार सुबह जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में डिगडोल पास खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया, दुर्घटना में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, 30 अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
अधिकारी ने बताया, इलाके में तैनात सैनिक राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। यह दुर्घटना जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में सवार यात्री अधिकर युवा थे, जो पुंछ और राजौरी जिलों से एक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए घाटी जा रहे थे। सूत्रों को यह भी कहना है कि बस में सवार कुछ यात्री गुजरात से थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं