बंगाल में आरजेडी का ममता बनर्जी को समर्थन : तेजस्वी यादव

बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आगामी चुनावों के संदर्भ में मुलाक़ात की

बंगाल में आरजेडी का ममता बनर्जी को समर्थन : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.

पटना:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि ''आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से आगामी चुनावों के संदर्भ में मुलाक़ात कर उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थन देने की घोषणा की. केंद्र सरकार द्वारा निरंतर देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है. देश एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़ा है. केंद्र सरकार जन कल्याणकारी कामों को छोड़कर अपनी सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हर वक्त विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ने में अधिक व्यस्त रहती है. किसी भी राज्य के विधानसभा चुनावों में कभी भी भारत सरकार और उसके सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद की इस प्रकार की सक्रियता कभी भी नहीं देखी गई.''

तेजस्वी ने कहा है कि ''हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का मानना है कि विपक्ष के लिए यह समय देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, विचारधारा की प्रतिबद्धता तथा सिद्धांतों की स्थिर राजनीति का है. देश एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़ा है. यह वक्त जनतंत्र हित में स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय, आरक्षण, क्षेत्रीय संस्कृति, भाषा, रहन-सहन, सांस्कृतिक पहचान और धर्मनिरपेक्षता के संवैधानिक मूल्यों को बचाने का है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि ''देश में बंगाल की विशिष्ट पहचान है. बंगाल के लोग बहुत ही प्रबुद्ध हैं. बंगाल की अपनी सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बंगाल के लोग विभाजनकारी नीति में यकीन रखने वाले बाहर के लोगों के हाथों बंगाली संस्कृति और पहचान को कभी भी खत्म नहीं होने देंगे.''