
अपने बयानों को लगातार चर्चाओं में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजप्रताप ने गाय का दूध निकालते हुए जारी वीडियो के साथ लिखा है "हम कृष्ण के वंशज हैं, पापियों के विनाश के लिए ही हमारा जन्म होता है! किसी को संदेह है तो कंस और कौरवों का इतिहास पढ़ ले,हम ढकोसला नहीं करते, उनके जैसे ढोंगी नहीं हैं हम. बातें चाहे विकास की हो या विचार की. जो कहता हूँ वो करता हूँ, जो करता हूँ वो कहता हूं".
हम कृष्ण के वंशज हैं, पापियों के विनाश के लिए हीं हमारा जन्म होता है! किसी को संदेह है तो कंस और कौरवों का इतिहास पढ़ ले।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 24, 2020
हम ढकोसला नहीं करते, उनके जैसे ढोंगी नहीं हैं हम। बातें चाहे विकास की हो या विचार की। जो कहता हूँ वो करता हूँ, जो करता हूँ वो कहता हूँ।। pic.twitter.com/0fYnJAJqo5
गौरतलब है कि राजद लगातार नीतीश कुमार के ऊपर हमलावर रही है तेजप्रताप के छोटे भाई और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने लिखा था तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को वैचारिक रूप से कंगाल बताया था. राजद नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था "आदरणीय नीतीश कुमार जी ऐसे नेता व ऐसी पार्टी के अध्यक्ष है जिनकी विचारधारा व वैचारिक दृष्टि की स्पष्टता उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ विद्वान नेताओं को मालूम नहीं है. आम जनता और कार्यकर्ताओं को तो छोड़ ही दिजीए. क्या वैचारिक रूप से कंगाल ऐसे दुर्लभ नेता और पार्टी कहीं और मिलेंगे?"
इससे पहल लालू यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था लालू यादव ने ट्वीट किया था, 'छल, छीजन और घरियालीपन यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया. ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है.'
VIDEO: पवन वर्मा-नीतीश कुमार की जुबानी जंग पर तेजस्वी यादव का तंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं