विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

योगी के शपथग्रहण में पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार का अभिवादन आरजेडी को रास नहीं आया

Yogi Adityanath के शपथग्रहण समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से अभिवादन किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर विपक्ष खूब जमकर हमले कर रहा है, RJD ने उनकी चुटकी ली है. 

योगी के शपथग्रहण में पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार का अभिवादन आरजेडी को रास नहीं आया
Nitish Kumar भी योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे
पटना:

यूपी में बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के 15 दिन बाद शुक्रवार को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह हुआ. इसमें बीजेपीशासित और बीजेपी के गठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लखनऊ में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.  इसके लिए विधानसभा सत्र चालू होने के बाबजूद नीतीश चार्टर प्लेन से बीजेपी के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी - के साथ गए थे.  लेकिन इस समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से अभिवादन किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर विपक्ष खूब जमकर हमले कर रहा है, खासकर राष्ट्रीय जनता दल ने उनकी चुटकी ली है. 

निश्चित रूप से नीतीश कुमार जब से बीजेपी के साथ वापस गए हैं तब प्रधानमंत्री से कई बार उनकी मुलाक़ात हुई हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट से लगता है कि उनको नीतीश का ऐसे झुकना रास नहीं आया. 

वहीं एक और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव ने एक अलग ट्वीट कर कर हमला बोला. वहीं इस फ़ोटो और वीडियो पर कुछ लोगों ने बहुत तरह के व्यंग्यात्मक टिप्पणी की जिससे साफ़ था कि नीतीश का इस तरह झुक कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अभिवादन करना उन्हें पच नहीं रहा. 

उल्लेखनीय है कि यूपी में बीजेपी की नई सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में शपथ ली. उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी शपथ ली. इसके अलावा करीब 50 अन्य मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि मथुरा से रिकॉर्ड मतों से जीते और पूर्व सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना को मंत्री नहीं बनाया गया है, जो काफी चौंकाने वाला रहा. योगी की पिछली सरकार के कुल 24 मंत्रियों को इस बार जगह नहीं मिली.  

- ये भी पढ़ें -

* योगी मंत्रिमंडल में नया मुस्लिम चेहरा, जानें कौन हैं दानिश आजाद अंसारी, जिन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
* योगी सरकार 2.0 : केशव प्रसाद मौर्य और ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी CM
* योगी आदित्‍यनाथ की 'नई टीम' में दिनेश शर्मा समेत इन अहम पुराने चेहरों को नहीं मिली जगह

केशव प्रसाद मौर्य फिर बने यूपी के डिप्टी सीएम, सिराथू सीट से हार गए थे चुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com