यूपी में बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के 15 दिन बाद शुक्रवार को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह हुआ. इसमें बीजेपीशासित और बीजेपी के गठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लखनऊ में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. इसके लिए विधानसभा सत्र चालू होने के बाबजूद नीतीश चार्टर प्लेन से बीजेपी के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी - के साथ गए थे. लेकिन इस समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से अभिवादन किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर विपक्ष खूब जमकर हमले कर रहा है, खासकर राष्ट्रीय जनता दल ने उनकी चुटकी ली है.
@NitishKumar ने लखनऊ में @narendramodi का अभिवादन कुछ इस अंदाज़ में किया @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/yRmtl3ZMOD
— manish (@manishndtv) March 25, 2022
निश्चित रूप से नीतीश कुमार जब से बीजेपी के साथ वापस गए हैं तब प्रधानमंत्री से कई बार उनकी मुलाक़ात हुई हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीट से लगता है कि उनको नीतीश का ऐसे झुकना रास नहीं आया.
“मिट्टी में मिल जाऊँगा,भाजपा में नहीं जाऊँगा।”
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 25, 2022
अब बस मिट्टी में लेटकर पैर पकड़ना ही बाक़ी बचा है।
आज की तस्वीर! pic.twitter.com/2559TuN3Up
वहीं एक और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव ने एक अलग ट्वीट कर कर हमला बोला. वहीं इस फ़ोटो और वीडियो पर कुछ लोगों ने बहुत तरह के व्यंग्यात्मक टिप्पणी की जिससे साफ़ था कि नीतीश का इस तरह झुक कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अभिवादन करना उन्हें पच नहीं रहा.
तन मन धन समर्पित।
— Shashant Shekhar (@shashantshekhar) March 25, 2022
मुख्यमंत्री की कुर्सी देने के लिए ये जीवन आपको समर्पित।
कवि - श्री @NitishKumar https://t.co/LwGHSU285N
उल्लेखनीय है कि यूपी में बीजेपी की नई सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में शपथ ली. उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी शपथ ली. इसके अलावा करीब 50 अन्य मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि मथुरा से रिकॉर्ड मतों से जीते और पूर्व सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना को मंत्री नहीं बनाया गया है, जो काफी चौंकाने वाला रहा. योगी की पिछली सरकार के कुल 24 मंत्रियों को इस बार जगह नहीं मिली.
- ये भी पढ़ें -
* योगी मंत्रिमंडल में नया मुस्लिम चेहरा, जानें कौन हैं दानिश आजाद अंसारी, जिन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
* योगी सरकार 2.0 : केशव प्रसाद मौर्य और ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी CM
* योगी आदित्यनाथ की 'नई टीम' में दिनेश शर्मा समेत इन अहम पुराने चेहरों को नहीं मिली जगह
केशव प्रसाद मौर्य फिर बने यूपी के डिप्टी सीएम, सिराथू सीट से हार गए थे चुनाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं