किरन रिजीजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने कहा है कि सरकार के पास विश्वसनीय सूचना है कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में कुछ तत्वों ने रची थी।
सीमा पार के कुछ तत्वों द्वारा प्रायोजित
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि यह हमला सीमा पार के कुछ तत्वों द्वारा प्रायोजित था।’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक स्टेशन पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पूरे अभियान में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पंजाब पुलिस के साथ करीब से समन्वय करती रहीं।
जैश ए मोहम्मद पर संदेह
भारी मात्रा में हथियारों के साथ पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को तड़के पंजाब के पठानकोट में एक वायु सेना स्टेशन पर हमला किया, जिसके चलते भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें हमलावरों के साथ तीन सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। इन आतंकवादियों के जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़े होने का संदेह है।
सीमा पार के कुछ तत्वों द्वारा प्रायोजित
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि यह हमला सीमा पार के कुछ तत्वों द्वारा प्रायोजित था।’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक स्टेशन पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पूरे अभियान में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पंजाब पुलिस के साथ करीब से समन्वय करती रहीं।
जैश ए मोहम्मद पर संदेह
भारी मात्रा में हथियारों के साथ पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को तड़के पंजाब के पठानकोट में एक वायु सेना स्टेशन पर हमला किया, जिसके चलते भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें हमलावरों के साथ तीन सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। इन आतंकवादियों के जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़े होने का संदेह है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं