विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

कर्नाटक चुनाव : यह हैं सबसे अमीर विधायक, संपत्ति 1015 करोड़ रुपये की

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्मस-इलेक्शन वॉच की ताज़ा रिपोर्ट, कांग्रेस के तीन नए विधायक सबसे अमीर

कर्नाटक चुनाव : यह हैं सबसे अमीर विधायक, संपत्ति 1015 करोड़ रुपये की
कर्नाटक में दस सबसे अमीर विधायकों की सूची में कांग्रेस के सात विधायक शामिल हैं.
नई दिल्ली: कर्नाटक में चुने गए 221 नव-निर्वाचित विधायकों के हलफनामों की समीक्षा से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्मस-इलेक्शन वॉच ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया है कि कांग्रेस के तीन नए विधायक कर्नाटक में चुनाव जीतने वाले सबसे अमीर विधायकों की सूची में सबसे ऊपर हैं.

सबसे अमीर विधायक हैं होसकोटे से चुनाव जीतने वाले एन नागाराजू जिनके पास कुल 1015 करोड़ की संपत्ति है.
दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं 840 करोड़ संपत्ति के मालिक डीके शिवकुमार जो कनकपुरा सीट से चुनकर आए हैं.
तीसरे नंबर पर हैं सुरेश बीएस जिन्होंने 416 करोड़ रूपये की संपत्ति डिक्लेयर की है.

यह भी पढ़ें : क्यों कांग्रेस के लिए कर्नाटक की हार 'सिर उठाकर' चलने की वजह है...

दस सबसे अमीर विधायकों की सूची में कांग्रेस के सात विधायक हैं. लिस्ट में सबसे अमीर बीजेपी विधायक हैं उदय बी गरूदाचर जिनके पास 196 करोड़ की संपत्ति है. अमीर विधायकों की लिस्ट में वे सातवें नंबर पर हैं. जेडी-एस अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी 167 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं.

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्मस-इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 11 नए विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति घोषित की है. रिपोर्ट के मुताबिक सौ करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति रखने वाले नए विधायकों की लिस्ट में जेडी (एस) के 3 विधायक हैं और बीजेपी और कर्नाटक प्रज्ञावंथा जनता पार्टी के एक-एक विधायक हैं.

VIDEO : सरकार बनाने के लिए नंबरों का खेल

कर्नाटक में 221 नव-निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 34.59 करोड़ है.पांच साल पहले 2013 में कर्नाटक
के 218 विघायकों के पास औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रूपये की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com