विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

शादी की गिफ्ट में टॉयलेट मांगने वाली दुल्हन को 10 लाख का इनाम

शादी की गिफ्ट में टॉयलेट मांगने वाली दुल्हन को 10 लाख का इनाम
मुंबई: अपनी शादी में पिता से गहनों के बजाय शौचालय की मांग करने वाली युवती को सुलभ इंटरनेशनल ने 10 लाख रुपये का इनाम दिया है।

महाराष्ट्र के अकोला जिले की रहने वाली चैताली गलाखे को अपनी शादी के कुछ दिनों बाद यह पता चला कि उनके ससुराल में शौचालय की सुविधा नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित चैताली ने यह मामला अपने पिता के सामने उठाया। उन्होंने अपने पिता से कहा कि बुनियादी स्वच्छता की जरूरत उसके लिए बहुत जरूरी है।

चैताली ने कहा, 'मैं शौच के लिए हर शाम खेतों में नहीं जाना चाहती। मैं अपने पिता की आभारी हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया और मुझे एक रेडीमेड टॉयलेट दिया।'

भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल को चैताली की स्थिति के बारे में जानकारी मिली और उसने दुल्हन को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

विश्व बैंक के अनुसार, भारत में 53 फीसदी लोग खुले में शौच करते हैं। ग्रामीण महिलाएं शाम होने का इंतजार करती हैं और अंधेरा होने पर सड़क किनारे शौच करने जाती हैं। किसी गाड़ी की रोशनी पड़ते ही कुछ देर के लिए खड़ी हो जाती हैं। यह इक्कीसवीं सदी के भारत की एक शर्मसार करने वाली हकीकत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैताली गलाखे, यवतमाल, शौचालय, टायलेट, सुलभ इंटरनेशनल, Chaitali Galakhe, Yavatmal, Toilet, Sulabh International
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com