यह ख़बर 21 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सुशील मोदी के खिलाफ बिहार बीजेपी में बगावती सुर, विधायक निलंबित

खास बातें

  • हायाघाट से बीजेपी विधायक अमरनाथ गामी ने कहा था कि सुशील मोदी एक कमजोर नेता हैं और वह किसी भी नेता को अपने से आगे बढ़ने नहीं देना चाहते। गामी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
पटना:

बिहार बीजेपी में बगावत हो गई है। हायाघाट से बीजेपी विधायक अमरनाथ गामी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। गामी ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

गामी ने कहा था कि सुशील मोदी एक कमजोर नेता हैं और वह किसी भी नेता को अपने से आगे बढ़ने नहीं देना चाहते। गामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि दोनों के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी के कामकाज को लेकर बिहार बीजेपी के कुछ अन्य नेता भी असंतुष्ट हैं, जिनमें कुछ विधायक भी शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com