ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में लुटेरों ने एक ऑटो चालक को न सिर्फ लूट लिया, बल्कि उसे जमकर मारा-पीटा भी, और अंत में उसकी जीभ तक काट डाली, ताकि वह पुलिस या परिजनों को उनके बारे में कुछ बता न सके।
बताया गया है कि यह ऑटो चालक राजू किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था, तभी घात लगाकर बैठे लुटेरों ने उसे घेर लिया व जमकर मारपीट की। लुटेरों ने राजू के पास मौजूद 20,000 रुपये लूट लिए, और जब उसने लूटपाट का विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसकी जीभ काट दी, और फरार हो गए।
इसके बाद राजू लहूलुहान हालत में घर पहुंचा, और तब उसकी पत्नी और भाई ने गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश हस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। राजू ने वारदात की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं