विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2015

साहित्‍य अकादमी के बयान से राहत मिली, एनडीटीवी से लेखक विक्रम सेठ

साहित्‍य अकादमी के बयान से राहत मिली, एनडीटीवी से लेखक विक्रम सेठ
नई दिल्‍ली: जानेमाने लेखक विक्रम सेठ ने साहित्‍य अकादमी के उस बयान का स्‍वागत किया है जिसमें अकादमी ने लेखकों पर हो रहे हमलों और कथित रूप से देश में बढ़ती असहिष्‍णुता की निंदा की है।

एनडीटीवी के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में विक्रम सेठ ने कहा, 'मैं अकादमी के बयान का स्‍वागत करता हूं और इसे सही मानता हूं। यह दिखाता है कि अकादमी ने स्‍वतंत्र निकाय के रूप में कार्रवाई की है।

63 वर्षीय सेठ ने एनडीटीवी से कहा था कि अगर अकादमी ने इस मामले में कोई मजबूत रुख नहीं अपनाया तो वो अपना सम्‍मान लौटा देंगे। लेकिन अब उनका कहना है, 'यह बयान मेरी उम्‍मीदों से भी बढ़कर है।'

इससे पहले शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी ने कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या की निंदा की है। अकादमी ने इस हत्या और इसके साथ ही देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लेखकों और कवियों के साथ एकजुटता दिखाई है।

लगभग दो घंटे तक चली बैठक के बाद कार्यकारी समिति बोर्ड सदस्य कृष्णास्वामी नचिमुतू ने कहा, ‘अकादमी कलबुर्गी की हत्या की कड़ी निन्दा करती है और राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार से भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने की अपील करती है।’ शुक्रवार की बैठक में अकादमी की कार्यकारी परिषद के 24 सदस्यों में से 20 शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्रम सेठ, साहित्‍य अकादमी, एमएम कलबुर्गी, Vikram Seth, Sahitya Academi Award, MM Kalburgi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com