विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

बंगाल में महिला की मौत से आकोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच स्वस्थ्यकर्मियों और अस्पतालों पर हमलों का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल के कामरहटी में एक सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों और स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ किया.

बंगाल में महिला की मौत से आकोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
आक्रोशित रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में किया तोड़फोड़
कोलकाता:

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच स्वस्थ्यकर्मियों और अस्पतालों पर हमलों का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल के कामरहटी में एक सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया. घटना की सूचना मिलने के बाद बेलघोरिया पुलिस स्टेशन से भारी संख्या में पुलिस बल को हालत को नियंत्रित करने के लिए बुलाना पड़ा. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परिजन मरीज के मौत से आक्रोशित थे. कोलकाता से 15 किमी उत्तर में कामरहटी में सगोर दत्ता अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हुए इस घटना के बाद से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

गौरतलब है कि गुरुवार की रात, एक 56 वर्षीय महिला, अख्तर बेगम को सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसके हालत में सुधार नहीं हो पायी और आज सुबह उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की खबर मिलने के साथ ही उनके परिजन आकोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: