विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

मध्य प्रदेश शिक्षक नियुक्ति घोटाला : पूर्व तकनीकी शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा गिरफ्तार

भोपाल:

मध्य प्रदेश के पूर्व तकनीकी शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति में करोड़ों के घोटाले का आरोप है। उनके खिलाफ पिछले दिसंबर में दो एफआईआर की गई थीं। इससे पहले एसटीएफ शर्मा के ओएसडी एसके शुक्ला को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम ने बताने की शर्त पर बताया कि एसटीएफ की टीम आज दोपहर बाद भोपाल के दयानंद नगर स्थित शर्मा के सरकारी निवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर एसटीएफ थाने लाई। इस फर्जीवाड़े में तीन एफआईआर की जांच में अब तक सामने आए सबूतों एवं बयानों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि शर्मा को कल अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एसटीएफ आगे पूछताछ के लिए संभवत: उनकी पुलिस रिमांड लेने का प्रयास करेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले उन्हें दो बार पूछताछ के लिए एसटीएफ ने अपने यहां तलब किया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी। इस समूचे घोटाले पर अब मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय निगरानी कर रहा है, जिसके बाद एसटीएफ की जांच में तेजी आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, संविदा शिक्षक नियुक्ति घोटाला, लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व तकनीकी शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, Madhya Pradesh, Lakshmikant Sharma, Former Minister Laxmikant Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com