विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

देश में 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले, 334 की मौत

18 जून यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 334 लोगों  की मौत हुई है. इतने केस सामने आने के बाद देश में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,66,946 हो चुकी है.

देश में 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले, 334 की मौत
पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह से थमता नहीं दिख रहा. रोज सामने आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा ही हो रही है. 18 जून यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 334 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, इतने केस सामने आने के बाद देश में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,66,946 हो चुकी है. देश में अब तक कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 12,237 हो गई है.

इधर रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. अब तक इस वायरस की चपेट में आए 1,94,325 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 53.95% चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 1,65,412 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. सैंपल टेस्टिंग का पॉजिटिविटी रेट 7.78 प्रतिशत रहा है. अब तक देश में 62,49,668 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. बता दें कि बुधवार को कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए थे. 

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. उनका कहना था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत दूसरे देशों से अच्छा कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जहां मृत्यु दर सबसे कम है. लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही, थोड़ी सी भी ढील, अनुशासन में कमी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगा. उन्होंने राज्यों से कहा है कि वो कोरोना को जितना फैलने से रोक पाएंगे, उतना ही अर्थव्यवस्था को खोलना संभव होगा, मार्केट खुलेंगे, व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकेंगे.

पीएम ने वायरस की टेस्टिंग को भी तेज करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि 'टेस्टिंग पर बल देना बहुत ज़रूरी है, जिससे हम संक्रमितों को आइसोलेट कर इलाज करें... टेस्टिंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो, और उसे बढ़ाया जाए...'. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करना है, जिससे हर कोरोना पीड़ित का इलाज हो सके... रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है... फेस कवर, मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण है...'

वीडियो: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दूसरों से अच्छा कर रहा है भारत- PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
देश में 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले, 334 की मौत
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com