विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

पढ़िए, बिहार में शराबबंदी पर ऋषि कपूर ने सीएम नीतीश को क्या दी नसीहत?

पढ़िए, बिहार में शराबबंदी पर ऋषि कपूर ने सीएम नीतीश को क्या दी नसीहत?
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार में हर तरह की शराब पर पूरी तरह से मंगलवार से पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, इस शराबबंदी को लेकर अभिनेता ऋषि कपूर ने नीतीश सरकार के फैसले पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि वाह नीतीश कुमार, शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए मात्र पांच साल? इस तरह से तो बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा। उन्होंने आगे ट्वीट किया कि शराबबंदी की वजह से फायदा से ज्यादा सरकार को नुकसान होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि अब अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा, क्योंकि पूरी दुनिया में शराबबंदी फेल रही है। नीतीश को ऋषि कपूर ने सलाह देते हुए लिखा है कि जागो नीतीश कुमार आपको तीन हजार करोड़ रुपए रेवन्यू का नुकसान होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हमेशा से शराबबंदी के पक्ष में रहे हैं। यह उनके राजनैतिक एजेंडे का भी हिस्सा रहा है। उन्होंने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं से यह वादा भी प्रमुखता से किया था, और माना जाता है कि उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाने में महिला मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, शराबबंदी, ऋषि कपूर, नीतीश कुमार, Bihar, Temperance, Rishi Kapoor, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com