'मेरा क्‍या...' की स्थिति देश के लिए अच्‍छी नहीं : लोकसभा से पीएम की 10 खास बातें..

'मेरा क्‍या...' की स्थिति देश के लिए अच्‍छी नहीं : लोकसभा से पीएम की 10 खास बातें..

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

लोकसभा में संविधान की चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 खास बातें-

  • संविधान की चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि संविधान पर संसद में उत्‍तम विचार रखे गए।
  • चर्चा की भावना 'मैं' नहीं, 'हम' है, पूरा सदन है।
  • 'मेरा क्‍या...' की स्थिति देश के लिए अच्‍छी नहीं
  • 26 जनवरी की ताकत 26 नवंबर में निहित है।
  • संविधान में हम सभी को बांधने और बढ़ाने की ताकत है।
  • ये देश कईयों की तपस्‍या से आगे बढ़ा है। सब सरकारों के योगदान से आगे बढ़ा है।
  • बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की भूमिका को हम कभी भी नकार नहीं सकते।
  • बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की विशेषता रही है कि उनके विचार हर कालखंड, हर पीढ़ी, हर तबके के हैं।
  • डॉ. अंबेडकर ने सारा जहर पीया और हमारे लिए अमृत छोड़कर गए।
  • जब सारे प्रयास विफल हो जाएं तब आखिरी रास्‍ता अल्‍पमत और बहुमत का हो जाता है। सहमति का रास्‍ता होना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com