
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बलात्कार के मामलों की जांच और फैसलों में तेजी लाने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखा है. कानून मंत्री ने मामलों की जांच और कोर्ट में ट्रायल के लिए समय सीमा निर्धारित की है. उन्होंने कहा है कि नए फास्टट्रैक कोर्ट शुरू किए जा रहे हैं.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बलात्कार के मामलों की जांच और अदालतों में त्वरित सुनवाई को लेकर मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखा है. प्रसाद ने कहा है कि बलात्कार और पॉक्सो के मामलों में जांच दो महीने में पूरी की जाए.
प्रसाद ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसों को लिखा है कि रेप और पॉक्सो मामले में ट्रायल छह महीने में पूरी कराई जाए. उन्होंने कहा है कि अभी 700 फास्टट्रैक कोर्ट चल रहे हैं. आगे 1023 नए फास्टट्रैक कोर्ट खोले जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में अलग-अलग समुदायों के दो धर्मगुरुओं पर तीन लड़कियों और एक महिला से रेप के आरोप
VIDEO : कोपर्डी बलात्कार मामले में इंस्टेंट न्याय की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं