नई दिल्ली:
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद राज्यसभा में पार्टी के उपनेता बनने जा रहे हैं। पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने इस आशय की सिफारिश उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भेजी है।
आडवाणी ने उपराष्ट्रपति को, जो कि उच्च सदन के पदेन सभापति भी हैं, भेजे पत्र में प्रसाद को राज्यसभा में बीजेपी का उपनेता मनोनीत किए जाने के अपने फैसले के बारे में बताया है। इससे पहले एसएस अहलुवालिया सदन में बीजेपी के उप नेता थे, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने तथा हाल में उच्च सदन के लिए हुए द्वि-वार्षिक चुनाव में झारखंड से उनके पुन: निर्वाचित नहीं हो सकने के चलते यह पद रिक्त पड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद के राज्यसभा में पार्टी का उपनेता बन जाने पर वह उच्च सदन के विपक्ष के नेता अरूण जेटली का हाथ बंटाएंगे। रविशंकर प्रसाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में कोयला, खनन, कानून एवं न्याय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके हैं।
बिहार से पार्टी के इस वरिष्ठ नेता को राज्य से हाल ही में तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुना गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले रविशंकर प्रसाद जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए और बाद में आपातकाल की मुखालफत में भी वह सक्रिय रहे। रविशंकर प्रसाद अयोध्या राम मंदिर मालिकाना हक मामले के वकील हैं। उन्होंने इस मामले में राम लला का प्रतिनिधित्व किया।
आडवाणी ने उपराष्ट्रपति को, जो कि उच्च सदन के पदेन सभापति भी हैं, भेजे पत्र में प्रसाद को राज्यसभा में बीजेपी का उपनेता मनोनीत किए जाने के अपने फैसले के बारे में बताया है। इससे पहले एसएस अहलुवालिया सदन में बीजेपी के उप नेता थे, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने तथा हाल में उच्च सदन के लिए हुए द्वि-वार्षिक चुनाव में झारखंड से उनके पुन: निर्वाचित नहीं हो सकने के चलते यह पद रिक्त पड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद के राज्यसभा में पार्टी का उपनेता बन जाने पर वह उच्च सदन के विपक्ष के नेता अरूण जेटली का हाथ बंटाएंगे। रविशंकर प्रसाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में कोयला, खनन, कानून एवं न्याय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके हैं।
बिहार से पार्टी के इस वरिष्ठ नेता को राज्य से हाल ही में तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुना गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले रविशंकर प्रसाद जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए और बाद में आपातकाल की मुखालफत में भी वह सक्रिय रहे। रविशंकर प्रसाद अयोध्या राम मंदिर मालिकाना हक मामले के वकील हैं। उन्होंने इस मामले में राम लला का प्रतिनिधित्व किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा, बीजेपी, राज्यसभा में बीजेपी के उपनेता, Ravi Shankar Prasad, Rajya Sabha, Deputy Leader Of BJP