विज्ञापन
This Article is From May 05, 2013

कांग्रेस ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटाया

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नए चेहरों में राज बब्बर, शकील अहमद, मोहन प्रकाश, मीम अफजल और बी चरण दास शामिल हैं जबकि रेणुका चौधरी, संदीप दीक्षित तथा पीसी चाको प्रवक्ता पद पर बरकरार रखे गए हैं।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने रविवार को आठ प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की जिसमें तीन वर्तमान तथा पांच नए चेहरे शामिल हैं। नई टीम में राशिद अल्वी को शामिल नहीं किया गया है।

नए चेहरों में राज बब्बर, शकील अहमद, मोहन प्रकाश, मीम अफजल और बी चरण दास शामिल हैं जबकि रेणुका चौधरी, संदीप दीक्षित तथा पीसी चाको प्रवक्ता पद पर बरकरार रखे गए हैं।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।

बब्बर उत्तर प्रदेश से लोकसभा सदस्य हैं जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री दास ओडिशा से सांसद हैं। मीम अफजल पूर्व सांसद हैं जो तुर्कमेनिस्तान में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

पहले भी प्रवक्ता रह चुके मोहन प्रकाश और शकील अहमद कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं और कुछ राज्यों में एआईसीसी प्रभारी रहे हैं।

प्रकाश महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू कश्मीर में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं जबकि अहमद पश्चिम बंगाल और झारखंड के मामले देखते हैं।

अल्वी एकमात्र ऐसे निवर्तमान प्रवक्ता हैं जो नई टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

जयपुर में कुछ समय पहले कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने अल्वी के अलावा दिल्ली तथा राजस्थान के मुख्यमंत्रियों क्रमश: शीला दीक्षित तथा अशोक गहलोत की प्रशंसा की थी। अल्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और वह कुछ समय पहले तक आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस पार्टी, प्रवक्ता पद, राशिद अल्वी, Rashid Alvi, Spokesman Post, Congress Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com