विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

सामूहिक बलात्कार के गुनाहगारों को मिले कड़ी सजा : कौर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार को लेकर पैदा हुए जनाक्रोश की पृष्ठभूमि में कहा है कि इस घटना के गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए क्योंकि इससे हिंसक प्रदर्शनों की तुलना में अधिक नतीजे देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बीते 16 दिसंबर को चलती बस में हुआ सामूहिक बलात्कार एक बहुत खराब घटना थी और इसकी निंदा करने के लिए उनके पा शब्द नहीं है।

कौर ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी इस घटना से बहुत दुखी हैं लेकिन अगर लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे तो इसके अधिक नतीजे आएंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सामूहिक बलात्कार के गुनाहगार, Gangrape In Delhi, कड़ी सजा, Gursharan Kaur, गुर शरण कौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com