विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2018

कोलकाता: ब्यूटी पार्लर में महिला के साथ बदमाशों ने किया रेप, फिर वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

कोलकाता में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता: ब्यूटी पार्लर में महिला के साथ बदमाशों ने किया रेप, फिर वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
प्रतीकात्मक फोटो
  • ब्यूटी पार्लर में महिला के साथ बदमाशों ने किया रेप
  • वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: कोलकाता में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कोलकाता के तिलजला एरिया में बदमाशों ने महिला के साथ एक ब्यूटी पार्लर में रेप किया.  पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीते शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है.

दिल्ली में छह साल की बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने महिला को ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बदमाशों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी थी. बदमाशों ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार रेप किया.

बच्चियों का रेप करके उनकी हत्या करने वाला आदतन अपराधी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है और सबूत भी इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस ने यह भी बताया कि उनकी टीम महिला के साथ लगातार संपर्क में है.

VIDEO: हम लोग: बच्चियों से रेप पर सजा-ए- मौत क्या सही?
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com