विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

अत्याचारियों की धमकी से घबराकर खुद को घर में कैद किया गैंगरेप पीड़ित और परिवार ने

अत्याचारियों की धमकी से घबराकर खुद को घर में कैद किया गैंगरेप पीड़ित और परिवार ने
प्रतीकात्मक चित्र
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बलात्कार के अभियुक्तों की धमकी से भयाक्रांत होकर खुद को घर में बंद करने वाली कथित पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को गुरुवार को जिला प्रशासन ने ईंटों से बनी अस्थायी दीवार तोड़कर बाहर निकाल लिया।

अपर जिलाधिकारी सर्वेश दीक्षित ने बताया कि अभियुक्तों के डर से खुद को घर में बंद करने के लिए कथित पीड़ित लड़की और उसके परिजन द्वारा खड़ी की गई ईंटों की अस्थायी दीवार को तुड़वाकर सभी को बाहर निकाल लिया है।

उन्होंने बताया कि बलात्कार के दो आरोपियों सुनील तथा कुंदन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

दीक्षित ने बताया कि बलात्कार का मामला दर्ज करवाने वाली लड़की तथा उसके परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 अगस्त को अपनी भाभी के साथ बाहर गई 17 साल की एक किशोरी को तीन युवकों ने कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बना लिया था। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पीड़िता का आरोप है कि उसने बलात्कार करने वाले कुन्दन सुनील और बब्बू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसके बाद से वे उसके परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

पीडिता की मां ने कहा, ‘‘वे हमारे घर आकर खुली धमकी दे रहे हैं कि जेल जाने से पहले वे पूरे परिवार का सफाया कर देंगे। वे मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं हम डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।’’

गांव के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि पुलिस केवल एक बार आई थी और उसके बाद दिखाई नहीं पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, रेप, बलात्कार, सीतापुर, Uttar Pradesh, Rape, Sitapur, Gangrape, गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com