विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2013

यूपी : नाबालिग रेप पीड़िता से थाना प्रभारी ने उतरवाए कपड़े

यूपी : नाबालिग रेप पीड़िता से थाना प्रभारी ने उतरवाए कपड़े
बलात्कार पीड़िता
लखनऊ: बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची 14-वर्षीय एक लड़की को थाने में ही कपड़े उतारने के लिए मजबूर कर देने का मामला सामने आया है। यह शर्मनाक हरकत कथित रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की।

यह लड़की अपने ही इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ किए गए बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने शनिवार को अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची थी, जहां कथित रूप से थाना प्रभारी जैसराज यादव ने यह दावा करते हुए उसके कपड़े उतरवा दिए कि वह इस बात की जांच करना चाहता है कि लड़की के साथ कुछ यौन अपराध किया गया है या नहीं।

लड़की ने मंगलवार को कहा, "वह मुझे एक कमरे में ले गया, और दरवाजा बंद कर लिया... फिर उसने मुझसे कपड़े उतारने के लिए कहा..." लड़की के मुताबिक इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे और उसके माता-पिता को गालियां दीं, और प्राथमिकी दर्ज किए बिना उन्हें थाने से भगा दिया।

इसके बाद लड़की और उसके परिजनों ने क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर के पास जाकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके अलावा बलात्कार की शिकायत भी दर्ज कर ली गई, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुशीनगर थाना, रेप, बलात्कार पीड़िता, पुलिसवाले ने कपड़े उतरवाए, Kushinagar, Rape, Rape Survivor, Uttar Pradesh