रायबरेली:
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोर को कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना जिले के डलमऊ इलाके में सराय दिलावर गांव की है, जहां राजू (बदला नाम) को गांव की ही एक 15 वर्षीय किशोरी शिखा (बदला नाम) के साथ बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। राजू ने कथित रूप से शनिवार रात शिखा के घर में घुसकर उस समय बलात्कार किया जब वह घर में अकेली थी। डलमऊ कोतवाली प्रभारी लोकनाथ वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि घटना के बाद से ही फरार आरोपी राजू को सोमवार को पास के ही एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कार, आरोप, गिरफ्तार