जयपुर:
जयपुर के कोतवाली थाना की पुलिस ने एक कथित धारावाहिक में काम देने के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने एवं दुष्कर्म करने के प्रयास में धारावाहिक के निर्माता समेत दो लोगों को कल गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात की एक युवती को धारावाहिक में भूमिका समझाने का झांसा देते हुए धारावाहिक के निदेशक सन्नी मंडावरा के मित्र श्याम शर्मा ने युवती से छेड़छाड़ की और निदेशक के साथ गलत काम करने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने सन्नी मंडावरा और श्याम शर्मा को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात की एक युवती को धारावाहिक में भूमिका समझाने का झांसा देते हुए धारावाहिक के निदेशक सन्नी मंडावरा के मित्र श्याम शर्मा ने युवती से छेड़छाड़ की और निदेशक के साथ गलत काम करने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने सन्नी मंडावरा और श्याम शर्मा को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं