विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

दुर्ग : बलात्कार के आरोपी कैदी की जेल में पीट-पीट कर हत्या

दुर्ग : बलात्कार के आरोपी कैदी की जेल में पीट-पीट कर हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कैदियों ने गुरुवार को बलात्कार के एक आरोपी की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि दुर्ग जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों ने बलात्कार के एक आरोपी अजय देवांगन की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

काबरा ने बताया कि मां के साथ बलात्कार के आरोपी अजय को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे जेल भेज दिया गया था। आज सुबह जेल के बैरक में अजय का शव बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि युवक की कुछ कैदियों ने पिटाई कर दी थी। इस मामले में दो कैदियों का नाम सामने आ रहा है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि युवक की मौत के बारे में सही जानकारी पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्‍कार के कैदी की हत्‍या, छत्‍तीसगढ़, दुर्ग जिला, Rape Charge Prisoner Murder, Chattishgarh, Durg District
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com