विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

सड़क पर दिखी राणे और ठाकरे परिवार की लड़ाई

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और नारायण राणे के बेटे नीतेश के बीच मुंबई के वर्ली इलाके में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर तीखी बहस हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: राणे और ठाकरे परिवार की लड़ाई अब सड़क पर भी उतर आई है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और नारायण राणे के बेटे नीतेश के बीच मुंबई के वर्ली इलाके में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर तीखी बहस हो गई। खबर है कि आदित्य ने वर्ली पुलिस स्टेशन में नीतेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि नीतेश ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर एक तरफ दबा दिया। आदित्य का आरोप है कि तीन दिन पहले सी-लिंक पर भी नीतेश ने उनके साथ ऐसी ही हरकत की थी, इसलिए उन्हें लगता है कि नीतेश राणे उन्हें जानबूझकर उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर वसंत तजाने ने बताया, हमने आदित्य ठाकरे के सुरक्षाकर्मी का बयान ले लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या नीतेश के काफिले ने किसी प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, नारायण राणे, नीतेश राणे, आदित्य ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com