विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

रांची : ज्यां द्रेज की शिकायत पर रिश्वत मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित

रांची : ज्यां द्रेज की शिकायत पर रिश्वत मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
रांची: रांची में दो पुलिस अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ प्रख्या अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने रिश्वत मांगने और उन्हें परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि द्रेज की शिकायत पर उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) बीएन सिंह और सहायक उप निरीक्षक (असिस्सटेंट सब इंस्पेक्टर) सुरेश ठाकुर को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने मांगी 500 रुपये की रिश्वत
द्रेज ने रांची के उपायुक्त को लिखी शिकायत में कहा कि दोनों पुलिस अधिकारियों ने उनसे कथित तौर पर 500 रुपये की रिश्वत मांगी है और उन्हें परेशान किया। द्रेज ने 13 दिसम्बर को अपने एक सहकर्मी से निजी काम के लिए मोटरसाइकिल ली थी। उन्होंने मोटरसाइकिल रांची विश्वविद्यालय के परिसर में खड़ी थी, जो बाद में गायब हो गई।

शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मी निलंबित
मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत लिखवाने के लिए द्रेज लालपुर पुलिस थाना गए, जहां अधिकारियों ने उनकी शिकायत लिखने से इनकार कर दिया। बाद में लालपुर पुलिस ने 15 दिसम्बर को सूचना दी कि मोटसाइकिल को उन्होंने चोरों से बचाने के लिए अपने पास रख लिया था। जब द्रेज ने मोटरसाइकिल वापस मांगी, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपशब्द कहे और रिश्वत के तौर पर 500 रुपये की मांग की। द्रेज की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रांची, ज्यां द्रेज, रिश्वत, पुलिसकर्मी निलंबित, Ranchi, Jean Dreze, Bribe, Policemen Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com