विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

रामनाथ कोविंद संघ से हैं, विपक्ष को जरूर उम्मीदवार उतारना चाहिए : कम्युनिस्ट पार्टी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि विपक्ष को रामनाथ कोविंद के खिलाफ अपना उम्मीदवार अवश्य खड़ा करना चाहिए. दलित नेता और बिहार के राज्यपाल कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

रामनाथ कोविंद संघ से हैं, विपक्ष को जरूर उम्मीदवार उतारना चाहिए : कम्युनिस्ट पार्टी
सीपीआई ने रामनाथ कोविंद को संघ का सदस्य बताकर विरोध किया है
हैदराबाद: भाजपा द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कुछ दलों में विरोध के सुर फूटने लगे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि विपक्ष को रामनाथ कोविंद के खिलाफ अपना उम्मीदवार अवश्य खड़ा करना चाहिए. दलित नेता और बिहार के राज्यपाल कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सुरावरम सुधाकर रेड्डी ने कहा कि कोविंद भी संघ से हैं . वह भाजपा के दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं जो कि संघ परिवार का संगठन है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वे अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे. संघ से चाहे कोई भी हो, वे मुकाबला करेंगे.

भाकपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी यह महसूस करती है कि विपक्ष को अवश्य उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगियों और अन्य दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com