यह ख़बर 24 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बारिश के बीच रामलीला मैदान में गूंजता रहा अन्ना का नारा

खास बातें

  • अन्ना हजारे के गिरते स्वास्थ्य की खबरों के बीच उनके समर्थक लगातार आठवीं रात भी बारिश के बीच जमे रहे और अन्ना के समर्थन में नारे लगाते रहे।
New Delhi:

जन लोकपाल विधेयक के लिए रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के गिरते स्वास्थ्य की खबरों के बीच उनके समर्थक लगातार आठवीं रात भी बारिश के बीच जमे रहे और अन्ना के समर्थन में नारे लगाते रहे। सरकार से औपचारिक वार्ता करने के बाद टीम अन्ना के सदस्य रामलीला मैदान पहुंचे और बैठक का ब्यौरा वहां उपस्थित प्रदर्शनकारियों को दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, सरकार के साथ बातचीत सकारात्मक रही है और उन्होंने विवाद के बिन्दुओं पर विचार करने के लिए अगले दिन की सुबह तक का वक्त मांगा है। उन्होंने कहा कि जन लोकपाल विधेयक को लोकपाल विधेयक के तौर पर लाने के लिए सरकार तैयार हो गई है, हालांकि विधि मंत्रालय इसके शब्दों में बदलाव कर सकता है। इन तीन मुद्दों में, शीर्ष स्तर से लेकर निचले स्तर तक के सभी सरकारी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाना, केंद्र सरकार में एक लोकपाल के साथ सारे राज्यों में लोकायुक्तों का गठन करना और हर विभाग में सिटीजन चार्टर बनाना शामिल है जिस पर सरकार अभी तैयार नहीं हुई है और उसने सुबह 10 बजे तक का समय मांगा है। हजारे के करीबी केजरीवाल ने कहा कि सरकार को लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री पद को लाने में कोई आपत्ति नहीं है। इसके साथ ही न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सरकार न्यायिक जवाबदेही विधेयक लोकपाल विधेयक के साथ ही लाने पर तैयार हो गई है, जिसका मसौदा अन्ना हजारे को दिखाया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com